दो दिन पूर्व कोटद्वार कोतवाली में दिव्यांम अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी झंडाचौक बद्रीनाथ मार्ग कोटद्वार ने एक तहरीर दी थी कि अंगन सेखोन नाम के व्यक्ति ने उनको और भाई शिवम अग्रवाल को न्यूजीलैण्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिछले दो माह में करीब छः लाख रूपये यूपीआई के माध्यम से मो0न0 7522720531 के माध्यम से धोखाधड़ी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर धारा-420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा द्वारा को दी गई है।