कोटद्वार में विदेश भेजने के नाम पर फिर हुई लाखों की ठगी। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

0
1139

दो दिन पूर्व कोटद्वार कोतवाली में दिव्यांम अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी झंडाचौक बद्रीनाथ मार्ग कोटद्वार ने एक तहरीर दी थी कि अंगन सेखोन नाम के व्यक्ति ने उनको और भाई शिवम अग्रवाल को न्यूजीलैण्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिछले दो माह में करीब छः लाख रूपये यूपीआई के माध्यम से मो0न0 7522720531 के माध्यम से धोखाधड़ी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर धारा-420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा द्वारा को दी गई है।

Previous articleपौड़ी जनपद पुलिस ने सूडान में फंसे प्रवासियों की मदद के लिए परिचितों को मांगी डिटेल, मिलेगी हर संभव सहायता
Next articleकेदारनाथ में हेलीकॉप्टर से उतरते समय सिर कटने से अधिकारी की हुई मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)