कोटद्वार में “वेडिंग प्लानर” बनकर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार

0
1345

पिछले वर्ष नवंबर माह में कोटद्वार निवासी मुकेश मल्होत्रा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उनके पुत्र की शादी में अंकुर शर्मा ने वेडिंग प्लानर के नाम पर ₹50 हजार की धोखाधड़ी की है। उसी दिन नरेश भाटिया निवासी गोविन्द नगर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया की उनकी पुत्री की शादी में अंकुर शर्मा ने वेडिंग प्लानर के नाम पर ₹2 लाख की धोखाधड़ी की है। दोनो मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

जिसके बाद कल अभियुक्त अंकुर शर्मा को कनखल, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव

2. उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी

3. मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार

4. मुख्य आरक्षी चरन पंवार

5. आरक्षी गौरव यादव

Previous articleबिजनौर के एक बैंक का लाइसेंस हुआ रद्द, RBI ने लिया फैसला
Next articleचमोली में करंट से दौड़ती मौतों में 16 जाने गयी, ये मानवीय चूक या है गंभीर लापरवाही? एसआई प्रदीप रावत को दी अन्तिम विदाई
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)