देहरादून : शासन द्वारा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  पर्वतीय मार्गों पर प्रातः 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वाहनों के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा हेतु यात्रा चैकपोस्टों का सुचारू रूप से संचालन प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में यात्रियों की आने की संभावना है। चार धाम यात्रा मार्ग में हुए सुधार व विकास के फलस्वरूप  चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा चारधाम यात्रा में पर्वतीय मार्गों पर सुबह 04:00 बजे से रात्रि में 10:00 बजे तक वाहनों के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं  होनी चाहिए।

Previous articleसीएम योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवेधनाथ महाराज की मूर्ति का किया अनावरण
Next articleपर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा पर दी शुभकामनाएं, कहा यात्रा संचालन में सभी का सहयोग जरूरी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)