चारधाम यात्रा मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही यात्रा व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

0
40
देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार द्वारा चारधाम यात्रा हेतु नामित नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून शैलेन्द्र सिंह नेगी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के संबंध  में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे यात्रा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करते हुए   ड्यूटी पर तैनात संबंधित विभागीय कार्मिकों को यात्रा व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बात की साथ ही बस स्टैण्ड एवं शौचालयों मेें सफाई की भी जांच की।  निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा,  सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश आनन्द सिंह मिश्रवान , अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यातायात संजय शास्त्री, प्रभारी सुलभ इंटरनेशनल ऋषिकेश श्रीकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Previous articleउत्तरकाशी : मनेरी डैम के पास टापू पर फंसे लोग, विषम परिस्थितियों में SDRF ने किया रेस्क्यू
Next articleचारधाम यात्रा : सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ली यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)