आज से बैंक चार दिन तक रहेंगे बन्द

0
1087

एजेन्सी। आज (शुक्रवार)से बैंक चार दिन के लिए बंद रहे हैं। इस 29 सितंबर को नवमी और 30 सितंबर को दशहरा होगा। इन दोनों दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद एक अक्टूबर को रविवार है और दो अक्टूबर को गांधी जयंती है। ऐसे में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।
बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहने से पहली तारीख कोर सैलरी पाने वाले सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी असमंजस में हैं कि उनका वेतन कब आएगा। ऐसे में हो सकता है कि कुछ लोगों का वेतन 28 सितंबर को ही आए जाए और कुछ का 3 अक्टूबर को आए।

Previous articleविजयदशमी पर होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय
Next articleरुद्रपुर विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here