विद्यालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत, तीन घायल। जर्जर हालत में है पहाड़ के विद्यालय

0
101

उत्तराखंड के जनपद चंपावत में आज सुबह हुए एक स्कूल की बाथरूम की छत गिरने से बड़ी वारदात हो गई। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई तो 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह सभी बच्चे निकटवर्ती गांव के हैं। छत गिरने की सूचना के बाद तमाम ग्रामीण स्कूल पहुंचे और अपने अपने बच्चों की कुशल क्षेम को लेकर चिंतित दिखे। दुर्घटना के बाद स्कूल के अन्य बच्चे भी दहशत में है।

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के पार्टी विकासखंड के मोनकांडा प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम की छत आज सुबह भरभरा कर गिर गई जिससे उसके नीचे 8 वर्षीय कक्षा 3 का छात्र चंदन सिंह मारा गया जबकि तीन अन्य छात्र सोनी, रिंकू एवं शगुन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विद्यालय की छत पहले से ही काफी जर्जर हालत में थी और आज वह इन छात्रों के ऊपर आ गिरी।

घटना के बाद तत्काल डीएम द्वारा राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं एवं पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है और मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं।

Previous articleकोटद्वार में तीन बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका, दी तहरीर। जांच के जुटी पुलिस
Next articleकोटद्वार की तुच्छ राजनीति के कारण नही संभल पा रही यातायात व्यवस्था, पुलिस ने एक बार फिर बैठक करके शुरू किया प्रयास