चमोली : विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं चमोली तहसील प्रशासन से अल्कापुरी में स्थित अल्केश्वर मंदिर की सुरक्षा की मांग उठाई है। परिषद कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को मामले में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। संगठन के विभाग मंत्री पवन राठौर ने शीघ्र मंदिर की सुरक्षा के लिये निर्माण कार्य न किये जाने पर भूख हड़ताल शुरु करने की चेतावनी दी है।

बता दें चमोली कस्बे के अल्कापुरी तोक में नदी के कटाव के चलते अल्केश्वर मंदिर का पिछला पुस्ता क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिसके सुधारीकरण को लेकर वर्तमान तक कोई कार्रवाई न होने से मंदिर क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। ऐसे में विहिप कार्यकर्ताओं की ओर से मामले का संज्ञान लेते हुए मंदिर के क्षतिग्रस्त पुस्ते का सुधारीकरण करने की मांग की है।

परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी व विभाग मंत्री पवन राठौर का कहना है कि कई बार प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से मंदिर का पुस्ता निर्माण कर सुरक्षा कार्य करने की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब पवन राठौर ने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल शुरु करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर विभाग संयोजक प्रकाश बर्त्वाल, प्रदीप बर्त्वाल, देवी प्रसाद देवली, एसपी पंत, हरि प्रसाद ममगांई, आशीष सिंह, सौरभ अग्रवाल व विनोद राणा मौजूद थे।

Previous articleकोटद्वार में पत्नी ने पति पर किया चाकू से जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज। जांच शुरू
Next articleडीजीपी अशोक कुमार ने उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक में किया प्रतिभाग
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)