चमोली : एसपी श्वेता चौबे ने मासिक अपराध गोष्ठी में मतगणना और होली पर्व के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
44

चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बुधवार को पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जिले के सभी थाना प्रभारियों, स्थानयी अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर अपराधों की समीक्षा विधान सभा मतगणना और होली पर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फरवरी माह में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले  पुलिस कर्मी सिपाही विनोद पंवार (कोतवाली कर्णप्रयाग) और सिपाही विपिन रावत (सर्विलांस सेल) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसपी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थानों पर मामलों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक  कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी, खनन, जुआ सट्टा चलाने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठानें, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने वालों, कोटपा तथा नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध प्रत्येक दिवस अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने थाने पर प्राप्त होने वाली लम्बित, साइबर संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। साईबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक कर जनता को साईबर अपराधों के संबंध मे जागरूक करने को कहा ताकि लोग साइबर ठगी से बच सके।

एसपी श्वेता चौबे ने 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी गाईड लाइन का पालन कराते हुए सफलतापूर्वक ड्यूटी करने के लिए सभी को निर्देशित किया। उन्होंने आने वाले होली त्यौहार के सकुशल समापन के लिए कानून-व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी पूजा देवी आदि मौजूद थे।

Previous articleIIT ने हाइड्रो एंड रिन्यूएवेबल एनर्जी पुरस्कार से प्रो. अरुण कुमार को किया सम्मानित
Next articleमतगणना स्थल पर जाने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या RTPCR निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)