गोपेश्वर : कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का मई माह के शुरुआत में ही पहाड़ी जनपदों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भ्रमण के दौरान माहरा केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे। पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास जुगरान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष माहरा सात मई को गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद मीडिया से वार्ता करेंगे और रात्रि प्रवास के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे, आठ को धाम के कपाट खुलने पर धाम में पूजा अर्चनों में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous articleअपडेट : बारात से लौट रही थी मैक्स , अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से 06 की मौत 09 घायल
Next articleहरिद्वार के पॉश कॉलोनी कृष्णा नगर में चोरों ने की लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)