चमोली : बीआरओ ने सीमावर्ती नीती घाटी को जोड़ने वाले अवरूद्ध मोटर मार्ग को खोला

0
56

जोशीमठ : चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर मार्ग गुरूवार को तपोवन से आगे सलधार के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से अवरूद्ध हो गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जिसे बीआरओ के मजदूर और मशीने ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। नीती घाटी के सुगी भलगांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि गुरूवार को तपोवन से आगे सलधार के पास गर्म पानी के निकट पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी थी। जिसे बीआरओ के मजदूरों और मशीनों ने भारी मसकत के बाद दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।

Previous articleकोटद्वार : देर रात्रि क्षेत्र में निकल कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया औचक निरिक्षण
Next articleगोपेश्वर-चमोली में पालिकाध्यक्ष के पद पर 12 जून को होगा मतदान, अधिसूचना जारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)