रुड़की- गुरुवार की शाम को हापुड़ के कुछ लोग राजस्थान नंबर के ट्रक में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। बताया कि जैसे ही यह लोग गोल चौक के पास पहुंचे तो वहां पर चेकिंग कर रही सीपीयू की टीम ने वाहन को रोक लिया। मालवाहक वाहन में सवारियां ढोने को लेकर सीपीयू की टीम ने ट्रक का कोर्ट चालान करने को कहा। ट्रक में करीब दर्जनों लोग सवार थे। सीपीयू के चालान करने की बात से ट्रक चालक और वाहन में सवार कुछ युवक भड़क उठे। युवकों ने ट्रक से उतरकर सीपीयू के साथ अभद्रता कर दी। इसके बावजूद सीपीयू ने आपा नहीं खोया और वह चालान भरने लगी। इसी बीच ट्रक में से उतरकर आए तीन युवकों ने चालान बुक छीन ली और चालान फाड़ दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। मामला तूल पकड़ता देख सीपीयू की टीम ने इसकी सूचना सीपीयू इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को दी। वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक समेत तीन युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर आए। सीपीयू इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।