श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 10 वीं पास कर चुके छात्रों को प्रवेश न मिलने पर सैनिक परिवारों ने कड़ा रोष जताया है। इस मामले में गौरव सेनानी संगठन ने छात्रों के परिजनों के साथ प्रधानाचार्य से मिलकर व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे एक से लेकर 10 वीं तक इसी विद्यालय में पढ़े हैं, लेकिन अब कम अंक का बहाना बनाकर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन उनकी बात सुनने का तैयार नहीं है। अपने ही विद्यालय से उत्तीर्ण 10 वीं के छात्रों को 11वीं में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। जिससे छात्रों एवं उनके परिजनों को भटकना पड़ रहा है।

पूर्व सैनिक कुशलानंद भट्ट, देवेंद्र सिंह रावत, मातबर सिंह धनाई, महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों के पिता सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं और इधर विद्यालय में उनके बच्चों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। संगीता रौथाण, शांति रौथाण, परमेश्वरी रावत, चंद्र कला, प्रभा कैंतुरा का कहना कि उनके पाल्यों को तत्काल विद्यालय में प्रवेश दिया जाय। इस संदर्भ में गौरव सेनानी संगठन व परिजनों की ओर से विद्यालय के प्रबंधक व एसएसबी

उपमहानिदेशक श्रीनगर को ज्ञापन भी दिया गया है। प्रधानाचार्य एपी तोमर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में केवल साइंस स्ट्रीम ही संचालित हो रही है। इसमें 40 सीटें हैं।
इन सीटों पर प्रवेश दिलाने के लिए हेड क्वार्टर से हाईस्कूल में 7.6 सीजीपीए व इससे ऊपर ही प्रवेश दिलाए जाने की बाध्यता निर्धारित है। ऐसे में इससे नीचे प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाना संभव नहीं है।

Previous articleउत्तराखण्ड में भीख मांगने पर लगी पाबन्दी
Next articleकोटद्वार में भारी बारिश के चलते भवन छतिग्रस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here