शहीद जनरल बिपिन रावत की तेरहवीं पर उनके गांव पहुचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व मेयर हेमलता नेगी

0
139

देश के पहले सीडीएस जरनल बिपिन रावत जी की तेरहवीं में आज कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी उनके घर पैतृक आवास पर पहुचे। उनके गांव पहुंचकर किया महावीर को याद। सोशल मीडिया के माध्यम से आज यह जानकारी देते हुए सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गरुड़ पुराण में बताया गया है कि तेरहवीं तक आत्मा अपनों के बीच ही रहती है। इसके बाद उसकी यात्रा दूसरे लोक के लिए शुरू होती है और उसके कर्मों का हिसाब किया जाता है। हम सब लोगो ने एक महावीर और महायोद्धा को खोया है। जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। यह उत्तराखंड के सम्मान की बात है कि इन्हे परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक, ऐड-डि-कैम्‍प से सम्मानित किया गया था

Previous articleसीएम पुष्कर सिंह धामी से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने की शिष्टाचार भेंट
Next articleसीओ अनिल जोशी। यूपी-उत्तराखण्ड के 25 थानों में रहकर 12 कुख्यात बदमाशों का कर चुके एनकाउंटर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)