अब सीसीटीवी से गुलदारों की निगरानी करेगा लैंसडौन वन प्रभाग

0
1075

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ग्राम कुंभीचौड़ में विगत 5 अगस्त को गुलदार ने एक महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। महिला का उपचार देहरादून अस्पताल में चल रहा है। वन विभाग ने पीड़ित महिला को 15 हजार रूपये की धनराशि उपचार के लिए वितरित कर दी है। वन विभाग ने गुलदार की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीबी कैमरे लगा दिये है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वन क्षेत्राधिकारी एसपी कंडवाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली 2012 से प्रदत्त गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मिलने वाली राशि 50 हजार रूपये का एक तिहाई 15 हजार रूपये पीड़ित महिला को उपचार के लिए भेंट कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुंभीचौड़ क्षेत्र में निगरानी के लिए एक अलग दस्ते का गठन कर दिया है।
जो रात्रि में पूरे क्षेत्र गश्त करेगा। घटना के बाद भी नाथूपुर, रामपुर, ग्रांस्टनगंज, कुंभीचौड़, मानपुर, काशीरामपुर में भी गुलदार के दिखाई देने की जानकारी मिल रही है लेकिन गुलदार की आवाजाही का स्थान पता नहीं लगने के कारण पिंजरा लगाने में दिक्कतें आ रही है।
गुलदार की निगरानी के लिए क्षेत्र में सीसीटीबी कैमरे लगा दिये गये है। गुलदार की आवाजाही का पता लगते ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जायेगी। वन क्षेत्राधिकारी एसपी कंडवाल ने लोगों से रात के समय बाहर न आने, घर के आस-पास की झाड़ी काटने एवं
प्रकाश की व्यवस्था करने की अपील की है।

Previous articleकोटद्वार में फिर से भारी बारिश, प्रसाशन अलर्ट। लोगो मे भय का माहौल
Next articleऑक्सीजन सप्लाई न होने से 30 बच्चो की मौत। यूपी के गोरखपुर की घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here