कोटद्वार-सीबीएसीई के बाद अब आईसीएसई 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में इस बार कांवेंट स्कूल ने बाजी माऱी है। कांवेंट स्कूल के 10वीं के छात्र आयुष बलोदी ने 95 व 12वीं की छात्रा प्रिया उनियाल ने 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कोटद्वार में टॉप किया है।
कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के 10वीं के छात्र आयुष बलोदी ने 95, आकांक्षा नेगी ने 94.2 एवं अक्षत राणा ने 93.8, खुशी पुंडीर ने 93, प्रशांत राय ने 93, श्रेया नवानी ने 93, अभिव्यक्ति थपलियाल ने 92.8, ईषिता बिष्ट ने 92, ऋषभ काला ने 91.6, निलोहित डुमका ने 91.6, दीप चौहान ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किया।
बारहवीं में प्रिया उनियाल ने मारी बाजी
प्रधानाचार्य ने ये भी कहा कि कक्षा 12वीं में प्रिया उनियाल ने 94.25, नेहा रावत ने 93.75, पुनीत थपलियाल ने 93.25,अक्षिका रावत ने 92.75, अर्चिता नेगी ने 92.75, यश सक्शेना ने 92.25, वैश्नवी कंडवाल ने 92.25, विभोर नौटियाल ने 91, प्रियांशी फुलारा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य ने इसका श्रेय छात्र-छात्राओं की मेहनत को दिया है। उनका कहना है कि शिक्षकों के बेहतर प्रयास और छात्र-छात्राओं की मेहनत का ही यही परिणाम है। साथ ही परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 10 की छात्रा साक्षी पांडे ने 83.8, सोनाली शर्मा ने 83.4, हिमानी मलाशी ने 74.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंने परीक्षा परिणामो पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। मदरलैण्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि रिशम सरवाल ने 90, श्वेता रावत ने 84, सागर सिंह नेगी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।