सीबीआई ने की देहरादून में छापेमारी

0
42

देहरादून : NH-74 घोटाले का मामला एक बाद फिर बाहर निकल आया है। इस मामले में सीबीआई टीम ने राजधानी देहरादून में छापेमारी की है। राजधानी देहरादून में सीबीआई की टीमों ने दी-74 घोटाले की जांच के संबंध में दो स्थानों पर रेड की है। ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड हुई है। जबकि एक रेड एक अन्य स्थान पर भी होना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक परियोजना से जुड़े अभियंता और सीनियर अधिकारी के घर पर यह विशेष रेड डाली गई है

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के ईसी रोड स्थित ‘द सॉलिटेयर रेजिडेंसी’ में सीबीआई की की रेड इलाके में हड़कंप मच गया। करीब साढ़े चार बजे सीबीआई की टीम रेजीडेंसी पहुंची। बताया जा रहा है कि, यहां पर नेशनल हाईवे अथारिटी (NHAI) निवास करता है, जिसके फ्लैट पर जांच की गई है। यहां से घोटाले के आरोपित के आवास से सीबीआई की टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। साथ ही पूछताछ की है। सीबीआई की टीमों ने एनएच-74 घोटाले की जांच के संबंध में अन्य स्थानों पर भी रेड की है।

Previous articleडीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब वाट्सएप्प पर मिलेगी छुट्टी
Next articleअल्मोड़ा : बसेड़ी के पास गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत चार घायल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)