कोटद्वार के ठेकेदरों से भी CBI कर सकती के पूछताछ, कॉर्बेट पार्क में अवैध कटान मामले में ठेकेदारों पर भी गिर सकती है गाज

0
812

कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण के बहुचर्चित मामले में याचिकाकर्ता अनु पंत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पूर्व आईएफ़एस किशन चंद पहले ही जेल जा चुके हैं और अब पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत सहित कई अफसरों और कोटद्वार के एक ठेकेदार पर गाज गिर सकती है।हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण मामले मे सीबीआई जांच के आदेश दिए। इस मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस व अन्य अधिकारियों सहित एक ठेकेदार की मुश्किलें बढ़नी तय है। सीबीआई जांच की खबर आते ही कोटद्वार के कई ठेकदारों में चर्चा है की कॉर्बेट पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ों के अवैध कटान होने के बाद लकड़ी पड़ाव कोटद्वार की आरा मशीन में लाकर इन पेड़ों को ठिकाने लगाया गया और इसलिए सीबीआई की जांच के दायरे में कोटद्वार के कुछ ठेकेदार भी आ सकते है। इस मामले में वन भूमि, रेलवे की भूमि और नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे के एक आरोपी ठेकेदार का नाम भी सामने आ सकता है जो कई वन विभाग के अधिकारियों का चहेता माना जाता है। फिल्हाल जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

Previous articleउत्तराखंड में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के मामले में हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
Next articleपौड़ी जनपद के बेटे दीपेंद्र रावत जम्मू कश्मीर में हुए शहीद, आज बीरोंखाल में घर पर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)