कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण के बहुचर्चित मामले में याचिकाकर्ता अनु पंत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पूर्व आईएफ़एस किशन चंद पहले ही जेल जा चुके हैं और अब पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत सहित कई अफसरों और कोटद्वार के एक ठेकेदार पर गाज गिर सकती है।
हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण मामले मे सीबीआई जांच के आदेश दिए। इस मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस व अन्य अधिकारियों सहित एक ठेकेदार की मुश्किलें बढ़नी तय है। सीबीआई जांच की खबर आते ही कोटद्वार के कई ठेकदारों में चर्चा है की कॉर्बेट पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ों के अवैध कटान होने के बाद लकड़ी पड़ाव कोटद्वार की आरा मशीन में लाकर इन पेड़ों को ठिकाने लगाया गया और इसलिए सीबीआई की जांच के दायरे में कोटद्वार के कुछ ठेकेदार भी आ सकते है।
इस मामले में वन भूमि, रेलवे की भूमि और नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे के एक आरोपी ठेकेदार का नाम भी सामने आ सकता है जो कई वन विभाग के अधिकारियों का चहेता माना जाता है। फिल्हाल जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।