कोटद्वार PG कॉलेज के वाणिज्य विभाग में हुआ कैरियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

0
62

आज दिनांक 13 सितंबर, 2023 को डॉ.पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में वाणिज्य संकाय द्वारा अभिविन्यास तथा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों, संगठनों, विभिन्न विभागों आदि के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओ को वाणिज्य विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिये आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षिका प्रोफेसर जानंकी पवार ने सभी छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में अपने काम को ठीक से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी क्रियाकलापों में उन्हें पूरी शिद्दत के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभाग प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपलब्ध अवसरों जैसे- टीचिंग, बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, एंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप, एलएलबी, एम. काम., C.A., C. S., ICWA, B.ed आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कॉमर्स आज के समय में मोस्ट डिमांडिंग विषय के रूप में अपनी पहचान बन चुका है। और इनमें से किसी भी करियर को चुनकर स्टूडेंट अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ. अंशिका बंसल ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे क्रीडा, वार्षिक समारोह, विभागीय तथा महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और उन्होंने कहा कि इनमें प्रतिभाग करके छात्र-छात्रा अपने हुनर को निखार सकते हैं।इस अवसर पर डॉ. रिचा जैन, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. संदीप अग्रवाल तथा वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Previous articleबलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित।
Next articleहिन्दू राष्ट्र सेना बिजनौर की मासिक बैठक धामपुर में हुई सम्पन।
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)