रामनगर (रागिब खान)- हल्द्वानी मार्ग पर कार व बाइक की जोरदार भिंड़त में बाइक सवार घायल होने के साथ ही बाइक में आग लग गयी। घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बैलपड़ाव पुरानी चौकी के समीप हल्द्वानी की ओर आ रही कार संख्या यूके 07/बीएल 9335 व राममगर से हल्द्वानी जा रही बाइक संख्या यूके 04/2095 की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमे बाइक सवार निवासी गुलरघट्टी जुबैर सिद्दीकी पुत्र वाज़िद अली एक खेत मे जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक की टंकी में पेट्रोल फूल होने के चलते बाइक धु-धु होकर आग की भेंट चढ़ गई। मोके पर पहुचीं पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा।