लखनऊ- कहते है यूपी पुलिस अपनी पर आ जाये तो कुछ भी कर सकती है। इसका एक उदाहरण दो दिन पूर्व देखने को मिला। घटना लखनऊ के विभूतिखंड थाने की है जहां एक एसआई (दरोगा) ने बलरामपुर अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर हिमांशु का चालान काट दिया वो भी कार में हैलमेट न लगाने के आरोप में।
डॉक्टर अपने परिवार के साथ कार से शॉपिंग करने गए थे। शॉपिंग करके बाहर निकले तो एसआई वेद प्रकाश शुक्ला ने गाड़ी गलत खड़ी करने पर आपत्ति की। इस बीच डॉक्टर और एसआई में काफी नोकझोक भी हुई। जिसके बाद एसआई ने डॉक्टर का चालान कर दिया। जब डॉक्टर ने चालान की रसीद को पढ़ा तो दंग रह गए। इससे पहले की वह एसआई से कुछ कह पाते तब तक एसआई वहां से जा चुके थे। अगले दिन डॉक्टर ने चालान को साथ ले जाकर एसआई की शिकायत एसएसपी से की तो उन्होंने दरोगा को कड़ी फटकार लगाते हुए चालान निरस्त करने का आदेश दिया।