टिहरी झील के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार जोशीमठ से चिन्यालीसौड़ जा रहा थी, तभी टिहरी झील के पास यह हादसा हो गया.
टिहरी: झील के किनारे डोबरा से भलड़ियाना के बीच चिन्यालीसौड़ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के वक्त कार में युवक के साथ उसकी मंगेतर भी मौजूद थी.

जानकारी के मुताबिक, आज शाम जोशीमठ से चिन्यालीसौड़ जा रही एक कार संख्या UK07DZ9344 का टिहरी झील के किनारे एक्सीडेंट हो गया. इसमें सवार जोड़ा कुछ ही दिनों में शादी करने वाला था, मगर उससे पहले ही ये हादसा हो गया. युवक जोशीमठ के रहने वाला था. वहीं, मृतक की शिनाख्त संजय नेगी निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है.