बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देवभूमि के जोगेंद्र सौन को दी बड़ी जिम्मेदारी

0
38

हल्द्वानी : देवभूमि के जोगेंद्र सौन को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की और से भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सिंग टीम के साथ थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता थाईलैंड के फुकेत शहर में आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला मुक्केबाजों सहित 31 सदस्यों का दल रवाना होगा। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्य्क्ष मुखर्जी निर्वाण, टेक्निकल एडवाइजर एशियन मेडलिस्ट धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, भारतीय वीमेन बॉक्सिंग के चीफ कोच भास्कर भट्ट ने बधाई दी है। जोगेेंद्र सौन को इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। उनकी तैनाती ITBP में है। जोगेेंद्र सौन कई खिलाड़ियों को देश के लिए तैयार कर चुके हैं। खुद भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Previous articleचमोली : रैणी व तपोवन आपदा में बरामद 89 अज्ञात शवों में अब तक 76 की शिनाख्त
Next articleसीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को प्रकृति और शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि की दी शुभकामनाएं
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)