देहरादून: फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर दो फोटो शेयर की हैं. फोटो में अमिताभ बच्चन गंगा में नाव में सवार हैं और पीछे से ऋषिकेश का नजारा दिख रहा है. 26 मार्च से यानी कल से फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के साथ ही अन्य कई लोकेशनों पर होनी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं, साथ ही फिल्म में अभिनेत्री राश्मिका मंदाना भी हैं.
अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं. हे गंगा मैया , हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे, हे गंगा मैया,सब जन मिलकर पूजा करे हैं, सब जन मिलकर पूजा करे हैं;मैं आरती उतारूं रे, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मैया.