मेघालय- मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बाचु मारक ने भी वध के लिए पशु व्यापार पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को लेकर इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पश्चिमी गारो हिल्स जिले के अध्यक्ष बर्नार्ड मारक भी इस मुद्दे को लेकर पार्टी से बाहर हो गए। भाजपा की गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को हम पर थोपना स्वीकार्य नहीं है।’
बाचु ने अपना इस्तीफा राज्य पार्टी अध्यक्ष शिबु लिंगदोह को सौंपा। उन्होंने हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर अपने फेसबुक पेज पर बिची (राइस बीयर) और बीफ पार्टी देने का प्रस्ताव रखा था, जिसको लेकर बाद में पार्टी की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने बाचु के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

Previous articleपोर्न स्टार सन्नी लियोनी उत्तराखंड में, जरा सोचिए। गुणानंद जखमोला
Next articleमहिला से ऑटो में गैंगरेप, बच्चे को भी बाहर फेंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here