धुमाकोट- विकास खण्ड बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत दुनाव क्षेत्र में ऊर्जा निगम के लाइनमैन की हीटर जलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
धुुमाकोट थाने के अंतर्गत सिमड़ी चौकी प्रभारी एसआई दुष्यंत चौधरी ने बताया कि ग्राम चौंडल्या (लाछी) निवासी ध्रुव ढौंडियाल (50) ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड स्यूंसी में आउटसोर्स कर्मी के रूप में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में उनकी तैनाती दुनाव क्षेत्र में थी। बृहस्पतिवार रात वह अपने कमरे में हीटर जला रहा था। इस दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। शॉर्टसर्किट के कारण कमरे में आग भी लग गई। जलने की बदबू आने पर पड़ोस के लोग कमरे में पहुंचे और कमरे में लगी आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक ध्रुव की मौत हो चुकी थी।