बीरोंखाल ब्लॉक में हीटर जलाते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, शॉर्टसर्किट से कमरे में भी लगी आग

0
107

धुमाकोट- विकास खण्ड बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत दुनाव क्षेत्र में ऊर्जा निगम के लाइनमैन की हीटर जलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
धुुमाकोट थाने के अंतर्गत सिमड़ी चौकी प्रभारी एसआई दुष्यंत चौधरी ने बताया कि ग्राम चौंडल्या (लाछी) निवासी ध्रुव ढौंडियाल (50) ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड स्यूंसी में आउटसोर्स कर्मी के रूप में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में उनकी तैनाती दुनाव क्षेत्र में थी। बृहस्पतिवार रात वह अपने कमरे में हीटर जला रहा था। इस दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। शॉर्टसर्किट के कारण कमरे में आग भी लग गई। जलने की बदबू आने पर पड़ोस के लोग कमरे में पहुंचे और कमरे में लगी आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक ध्रुव की मौत हो चुकी थी।

Previous articleकोटद्वार में चुनाव के चलते फ्लाइंग स्कॉट टीम व स्टेटिक टीम का ADM व ASP ने किया निरीक्षण
Next articleकोटद्वार से लापता हुई महिला हरिद्वार से सकुशल हुई बरामद
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)