कोटद्वार- कोटद्वार के निकट मोटाढांक चौराहे पर एक बाइक सवार सड़क पर अचानक मुड़ने वाले ट्रेक्टर ट्राली से बुरी तरह टकरा गया। जिसके बाद बाइक सवार युवक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराजपुर कोटद्वार निवासी विजय धस्माना आज सुबह रोज की तरह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मोटाढांक चौराहे पर बिना इंडिकेटर दिए ट्रेक्टर ट्राली मोड़े जाने से अचानक उनकी भिडंत हो गई, जिससे उसके सर पर गम्भीर चोटे आ गई।आपातकालीन सेवा 108 कि मदद से घायल को राजकिय संयुक्त चिकित्सालय लाया जा रहा था की इसी दौरान रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। इस सम्बंध में सीओ कोटद्वार जोधराम जोशी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहोत दुख की बात है लेकिन अगर मृतक ने हेलमेट पहना होता तो शायद इतना बड़ा हादसा होने से टल सकता था। मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।