पटना- बिहार में 12वीं का एक टॉपर इस डर से घर से गायब है कि कही प्रेस वाले उसका इंटरव्यू लेते हुए उससे कोई सवाल ना पूछ लें। फिलहाल आस-पास उसकी तलाश की जा रही है मगर वह मिल नहीं रहा है।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए जा चुके है। नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद ही एक बार फिर रिजल्ट पर विवाद शुरू हो गया। सबसे पहले इस बात पर विवाद हुआ कि बिहार बोर्ड के 64 % छात्र परीक्षा में फेल हो गए वही इस बार आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार है।

गणेश  झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है लेकिन इंटर की पढ़ाई करने के लिए वह 250 किलोमीटर दूर बिहार के समस्तीपुर पहुंचा। समस्तीपुर में गणेश ने रामानंदन सिंह जगदीश नारायण कॉलेज में 2015 में दाखिला लिया।

बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद गणेश कुमार ना ही समस्तीपुर में है ना ही अपने घर गिरिडीह में है। इसकी वजह से उस पर सवाल खड़े हो रहे है कि कहीं गणेश कुमार फर्जी टॉपर तो नहीं? इसी बात की जानकारी लेने के लिए एक ‘हिंदी न्यूज चेनल’ की टीम बुधवार को समस्तीपुर पहुंची और सबसे पहले उस कॉलेज में गई जहां पर गणेश कुमार ने इंटर का दाखिला लिया था।
जांच के दौरान न्यूज चैनल की टीम को गणेश का एडमिशन फॉर्म हाथ लगा, जो उसने 2015 में कॉलेज में दाखिला लेते वक्त जमा किया था। जिसमे कुछ खामियां पाई गई।

Previous articleचर्चित चाचा भतीजी केस में उठ रहे कई सवाल, पुलिसकर्मियों को भी बताया दोषी
Next articleएक परिवार जो गाय के दूध से खोलता है रोजा, इस परिवार में कोई नही खाता बीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here