भारतीय मूल की महिला ब्रिटेन पुलिस में प्रमुख पद पर नियुक्त

0
1475

लंदन, एजेन्सी। भारतीय मूल की महिला कारोबारी को ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ पुलिसिंग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।  कोलकाता की मिली बनर्जी (71) को पुलिस में सेवा दे रहे प्रत्येक व्यक्ति के लिए बनी इस पेशेवर इकाई के निरीक्षण का कार्यभार सौंपा गया है। इसके तहत वह सुनिश्चित करेंगी कि अधिकारियों और अन्य कर्मियों के पास हर वह जानकारी और कौशल हो जिनकी उन्हें जरूरत हो।
बनर्जी ने कहा, “हम पुलिस द्वारा रोजाना दिखाई जाने वाली बहादुरी, कर्मठता और सहानुभूति के लिए जरूरी शिक्षा और कौशल को उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। हमारे पास आगे के लिए महत्त्वकांक्षी योजनाएं हैं और एक पेशेवर इकाई के निर्माण के लिए मैं पुलिस सेवा के सभी लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जो सभी अधिकारियों और कर्मियों को सहयोग दे।
”ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि उनकी नियुक्ति के साथ ही संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर माइक कनिंघम की नियुक्ति पुलिस को पेशेवर बनाने में मदद करेगी।  लोक सेवा सुधारों के लिए किए कार्यों के लिए बनर्जी को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा वर्ष 2002 में सीबीई से सम्मानित किया गया था ।

Previous articleदिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 2018 से लागू होगा बीएस-6 नियम
Next articleडीएम दीपक रावत ने मनाया शहीद की माँ का जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here