उत्तराखण्ड में भारी बारिश ने ली अब तक 8 कि जान

0
6672

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भी भारी बारिश लगातार जारी है, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई है। भारी वर्षा के कारण चमोली एवं रुद्रप्रयाग में सभी शैक्षिणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि देहरादून के बाहरी इलाकों, चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से कुछ इमारतों को नुकसान हुआ।
पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ है, जिससे इस पहाड़ी राज्य में 100 से अधिक लिंक रोड बंद पड़े हैं।
राज्य में भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। राज्य की प्रमुख नदियों अलकनंदा, सरयू, गोमती, पिंडर, मंदाकिनी, गोरी और नंदाकिनी उफान पर हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों और बैंक शाखाओं से ऊंचे इलाकों व सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
यात्रा करने वालों को भी चौकस रहने को कहा गया है। वहीं, जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Previous articleकोटद्वार में पत्रकार को चौकी इंचार्ज ने दी धमकी, पत्रकारो ने दी आंदोलन की चेतावनी
Next articleवर्तमान पालिकाध्यक्ष को विकास कार्यो का आईना दिखाती पूर्व पालिकाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here