मंगलवार सुबह करीब छह बजे डोबरा से नई टिहरी की ओर दूध की सप्लाई ला रही एक गाड़ी टिहरी बांद के पावर हाउस के गेट के पास भागीरथी नदी में जा गिरी। जिससे इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। नदी से चालक के शव को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। वाहन चालक विजय चमोली (22) पुत्र टीका राम चमोली निवासी डोबरा का शव नदी के पास झाड़ियों में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए कोशिश जारी है