सितारगंज में बेटी की शादी में पिता ने पत्नी पर चलाई गोली, एक व्यक्ति घायल

0
1026

सितारगंज। पिछले कुछ समय से अपने परिवार से अलग रह रहे पिता ने, बेटी के एक दिसंबर को होने वाले विवाहोत्सव की रस्म शुरू करने के लिए मंगलवार को आयोजित गणेश पूजन में वहां आ धमका और उसने ही पत्नी पर तमंचे से गोली चला दी। पत्नी तो बच गई, लेकिन गोली पुरोहित के जबड़े में जा लगी। गंभीर रूप से घायल पुरोहित को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है। एसपी और एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और फरार आरोपी को पकड़ने के मातहतों को निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड संख्या दो में रहने वाली सरस्वती देवी की बड़ी बेटी मंजू बसनाल का विवाह एक दिसंबर को होना है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे सरस्वती विवाह की रस्म के अनुरूप गणेश पूजन करा रही थीं।
चंदन बसनाल दि किसान सहकारी चीनी मिल में तौल बाबू था। नौ अक्तूबर 2015 को उसने पद से इस्तीफा दे दिया था। घरेलू विवाद के चलते तीन साल से वह सरस्वती और चारों बच्चों से अलग रहता था। सरस्वती ने बताया कि चंदन ने कई बार उसके साथ मारपीट की और एक बार तो दरांती से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया।

Previous articleउत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बांटने के चक्कर मे दो अधिकारी सस्पेंड
Next articleलैंसडौन की छात्रा से दुराचार करने वाले दोषी को 10 साल की सजा। नजीबाबाद से बरामद की गई थी छात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here