बस्ती (यूपी) उत्तरप्रदेश में आये दिन अजीब तरह की वारदातें देखने व सुनने को मिलती रहती है, ऐसी ही एक घटना आज हम आपको बताने जा रहे है जहां है सनकी बेटे ने अपने पिता की गर्दन काट डाली और फिर उसे फेवी क्विक से चिपकाने की कोशिश करने लगा। इस सनकी बेटे ने टीवी पर आने वाले विज्ञापन “चुटकी में चिपकाए फेवीक्विक” का प्रयोग अपने पिता की गर्दन पर कर डाला। आपको बता दें कि यूपी के बस्ती जिले के सोनहा थानांतर्गत दरियापुर जंगल टोला के भैसहवा की है जहा रामदेव मिश्र (65) रहते है। लेकिन उनके कलयुगी व सनकी बेटे ने अपने पिता की गर्दन धारदार हथियार से काटने के बाद उसको फेविक्विक से जोड़ने की कोशिश करने लगा।रामदेव रेलवे विभाग से कुछ समय पहले सेवानीवर्त हो चुके हैं। जो वर्तमान में अपने बेटे जगदीश व बहू और दो पोते के साथ रहते हैं।
शनिवार को रामदेव अपने घर में कमरे के अंदर लेटे हुए थे जिसके कुछ देर बाद जगदीश उनके कमरे में आया और उसने अचानक अपने पिता रामदेव की गर्दन काट डाली। जगदीश साथ में फेवीक्विक भी साथ लाया था। गर्दन काटने के बाद उसने कटी गर्दन पर फेवीक्विक लगाकर उसे दुबारा जोड़ने की काफी कोशिश की। और इस बीच पिता रामदेव दर्द से चीखने लगे तो कलयुगी बेटे ने पिता के कमरे में टीवी की आवाज और बढ़ा दी जिससे कोई पिता के चिल्लाने की आवाज सुन न सुन ले।
जब काफी देर तक फेवीक्विक से पिता की गर्दन नही जुड़ी तो वह उन्हें तड़फती हुई अवस्था में छोड़कर कमरे से भाग गया, साथ ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
कुछ देर बाद रामदेव की चिल्लाने की आवाज आस पास के लोगों के कानों तक पहुंची तो उन्हें हैरानी हुई कि ये आवाज किसकी है और कहा से आ रही है लगा। मोहल्ले में हड़कम्प मचने पर जब सभी लोग रामदेव के कमरे में पहुंचे तो रामदेव खून से लथपथ तड़फ रहे थे और दर्द से चिल्ला रहे थे। आनन फानन में लोगों ने उन्हें पास ही के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। इसी बीच पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने रामदेव के बेटे के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस फौरन कलयुगी बेटे की तलाश में जुट गई जो अब तक फरार है। उधर रामदेव का इलाज अस्पताल में चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार रामदेव की हालत अभी नाजुक है घाव काफी गंभीर है।
मौके पर पूछी पुलिस ने बताया कि जगदीश युवा होने के साथ ही बेरोजगार भी है जिसके कारण वो पहले ही 2005 में अपनी पहली पत्नी को छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर चुका है। जिसके लिए उसे सजा भी हुई और वह जेल में भी रहा, लेकिन जेल से छूटने के बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है पकड़े जाने पर आरोपी जगदीश पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।