भारी बारिश के सोमवार देर रात कोटद्वार नगर पलिका छेत्र अंतर्गत गोखले मार्ग पर सालों पुराने गिरासू भवन का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया जिसके बाद वहां रहने वाले सभी लोग तुरंत वहा से बाहर निकल गए, हालांकि इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर अब तक नही मिली है। टूटे हिस्से के नीचे कुछ दुकाने भी है जिनकी स्तिथी आज सुबह ही पता चल पाएगी।