भारी बारिश के चलते पौड़ी जिले में बंद है ये सड़के, यात्रा शुरू करने से पहले रक्खे ध्यान

0
1895

पौड़ी- पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ के कई मार्ग छतिग्रस्त हो गए जिनमे से ज्यादातर पर अब तक काम चल ही रहा है।
वही पौड़ी जिले में कई स्थानों पर सोमवार को भी बारिश जारी रही। बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही को लेकर परेशानियां देखने को मिली। बारिश के कारण सोमवार को पौड़ी जिले की 19 सड़के पूर्ण व आंशिक रूप से बंद रही। जो सड़के खुली भी है उन पर मलबा, पत्थर और बोल्डर आने के साथ ही सड़कों के पुश्ते बरसाती पानी से टूट रहे है। जिले में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात अवरुद्ध है। हालांकि लोनिवि ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। सोमवार को घिण्डवाडा-बंजूण-पयालगांव, पौड़ी-देवप्रयाग, प्रेमनगर-गडोली, फरासू-मंदोली, डांग- धोबीघाट-माईचौरी, सैंधीखाल-फूल्लरसैंण-चुंडई, दिवोली-तिमलाखोली- नौलापुर, हल्दूखाल -तुनीसेरा,स्योली-मौलखाल, चाकीसैंण-जाख, मोलन- भिताई, खंडाह-गिरगांव, लवाड-बंदूण, नाथूखाल-पोखरीखेत आदि सड़कों पर यातायात ठप रहा साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा इन्हें खोले जाने का कार्य भी चल रहा है।

Previous articleप्रदेश भर में 61 नई एम्बुलेंस चलेंगी, 33 पुरानी भी बदली जाएंगी
Next articleपौड़ी जिले के कालागढ़ में अजगर ने बंदर को निवाला बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here