कोटद्वार-बार एसोसिएशन कोटद्वार के चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये। जिसमे अध्यक्ष पद पर अजय पंत और सहसचिव पद पर इंद्रेश भाटिया विजयी हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर अरविंद चौधरी को चुना गया।
स्थानीय तहसील परिसर स्थित विधि भवन में आयोजित बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष पद अजय पंत, सहसचिव इंद्रेश भाटिया, सचिव आशुतोष देवरानी व कोषाध्यक्ष शोभा बहुगुणा भंडारी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को हराते हुए जीत हासिल की। जबकि अरविंद चौधरी को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
पर्यवेक्षक हरि सिंह नेगी, मुख्य चुनाव अधिकारी जीतेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक चुनाव अधिकारी अमित बड़ोला की देखरेख में संपन्न हुए बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी अजय पंत और दीपेंद्र सिंह रावत दानी, सहसचिव पद पर आनंद कुमार व इंद्रेश भाटिया, कोषाध्यक्ष पद पर शोभा बहुगुणा भंडारी व सिंधु खंतवाल एवं सचिव पद पर आशुतोष देवरानी व दीपक रावत चुनाव मैदान में थे। जिसमें अध्यक्ष पद पर अजय पंत को 79 मत तो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह रावत दानी को मात्र 70 मत, सहसचिव पद पर आनंद कुमार को 60 तो इंद्रेश भाटिया को 87 मत, कोषाध्यक्ष पद पर सिंधु खंतवाल को 67 तो शोभा बहुगुणा भंडारी को 80 मत एवं सचिव पद आशुतोष देवरानी को 82 तो दीपक रावत को 67 मत मिले। बार संघ के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि विधि भवन के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि बार चैंबर जो रूका हुआ है, उसे इस वर्ष पूरा करने का प्रयास करूंगा। अजय पूर्व में भी बार एसोशिएसन कोटद्वार के अध्यक्ष रहे है।
इस मौके पर प्रवेश रावत, अरविंद वर्मा, योजना शर्मा, दीप्ति नेगी, अंकित अग्रवाल, पंकज भट्ट, आशीष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, जसबीर राणा, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Previous articleन्यायाधीशो की बजाय देवताओं पर निर्भर रहते है
Next articleइस तरह होगी चारधाम रेल यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here