अब पेंशन कोषागार से नही, बैंकों से मिलेगी

0
1475

पौड़ी। जिले के सैनिक और सैनिक पारिवारिक पेंशनरों को कोषागार व उप कोषागारों से मिलने वाली पेंशनों का भुगतान अब डीपीडीओ देहरादून और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गोथियाल ने बताया कि सैनिक, सैनिक पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन प्रपत्रों का कोषागार, उपकोषागारों से डीपीडीओ देहरादून, राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति संबंधित कोषागार व उप कोषागारों में जमा करने की अपील की है।

Previous articleपौड़ी जनपद के रिखणीखाल की छात्राएं आंध्र प्रदेश में दिखाएंगी प्रतिभा। सुप्रिया और सविता का प्रदेश की टीम में चयन
Next articleइस राज्य में दो पहिया वाहन पर अब सिर्फ एक सवारी ही कर पायेगी सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here