देहरादून- यदि आप बैंक से जुड़े किसी काम को आज-कल पर टाल रहे है तो उसे जल्द से जल्द निपटा ले, क्योकि 12 अगस्त से पूरे महीने आठ दिन बैंक बन्द रहेंगे। बताते चले कि 12 और 13 अगस्त को सैकेंड सटरडे औऱ संडे है इसके बाद 15 अगस्त की छुट्टी और फिर 20 अगस्त से बैंक लगातार बंद ही रहेंगे। दरअसल 20 अगस्त को रविवार है और इसके बाद 22 अगस्त को बैंको की हड़ताल है। इसके बाद 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है तो 26 अगस्त को चौथा शनिवार है औऱ फिर 27 अगस्त को रविवार। इस तरह बैंक आठ दिन बन्द रहेंगे।