बैंगलूरू, एजेन्सी। शनिवार को बैंगलुरु में एक ऐसा वाकया हुआ जो आपने आज तक सिर्फ फिल्मों में ही देखा या सुना होगा।
दरअसल शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बैंगलुरु मेट्रो के ग्रीन लाइन के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। राष्ट्रपति का काफिला उस वक्त ट्रिनीटी सर्कल से गुजरने ही वाला था। जिसके लिए ट्रीनीटी सर्कल पर बैरिकेडिंग की गई थी। तभी करीब 4 बजकर 25 मिनट पर ड्यूटी पर तैनात ‘सब इंस्पेक्टर एमएल निजलिंगप्पा’ की नजर ट्रैफिक में फंसे एक एंबुलेंस की तरफ गई। निजलिंगप्पा ने तुरंत ही फैसला लेते हुए अपने एक सीनियर अधिकारी से संपर्क किया और राष्ट्रपति के काफिले से पहले एम्बुलेंस को रास्ता दे दिया।
किसी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया। जिसे रीट्वीट करते हुए रविवार को बैंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी कि सब इंस्पेक्टर को इसके लिए रिवॉर्ड दिया जाएगा।