कोटद्वार- श्री बाला जी मंदिर सेवक समिति के तत्वावधान में चतुर्दश वार्षिक महोत्सव समापन के अवसर पर आदर्श विवाह के तहत निर्धन चार जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज के अनुरूप विवाह बंधन में बांधा गया।
कालाबड़ स्थित श्री बाला जी मंदिर में आयोजित चतुर्दश वार्षिक महोत्सव के समापन अवसर पर रविवार सुबह बालाजी महाभिषेक के बाद बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। जिसकी सेवा शिवचरण द्वारा की गई। इस मौके पर चार निर्धन बालक-बलिकाओं का आदर्श विवाह संस्कार ईब्स गेस्ट हाउस में हिंदू रीति रिवाज के अनुरूप संपन्न कराया गया। जिसमेंं थापली पौड़ी निवासी स्व. दिनेश सिंह रावत की पुत्री विनीता का विवाह लोल्टी चमोली निवासी गोपाल सिंह रावत के पुत्र शिशुपाल रावत, कौड़िया निवासी ध्यान सिंह की पुत्री प्रीति का विवाह लैंसडौन निवासी रमेश चंद्र के पुत्र प्रकाश, मानपुर कोटद्वार निवासी दीवान सिंह की पुत्री माला का विवाह कोटद्वार निवासी जगदीश सिंह के पुत्र अरूण एवं जाख तल्ला पोड़ी निवासी प्रताप सिंह नेगी की पुत्री रश्मि का विवाह कोटड़ीढांग सनेह निवासी स्व. राजे सिंह के पुत्र विनोद के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुरूप संपन्न कराया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल कंसल एवं उनके पिता फूल चंद्र कंसल ने नवविवाहित जोड़ों को उनके जीवन यापन के लिए उपहार स्वरूप एफडी भी भेंट की। मंदिर समिति ने चारों नवविवाहित जोड़ों को जीवन उपयोगी सामग्री भी भेंट की है। विवाह के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को श्री बाला जी मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर हंस फांउडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट टेगू भाई एवं नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष रश्मि राणा आदर्श विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
विवाह समारोह के बाद भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने श्री बाला जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजीव गुप्ता, विनोद सिंघल, दिनेश एलाबादी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पवन जैन, अनिल अग्रवाल बिठ्ठल, कमल अग्रवाल, जितेंद्र बोहरा, अमन अग्रवाल, राजेश राणा, राकेश आहूजा, कैलाश अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि मौजूद थे।