कोटद्वार- श्री बाला जी मंदिर सेवक समिति के तत्वावधान में आयोजित
चतुर्दश वार्षिक महोत्सव के अवसर पर चौथे दिन नगर में श्री बालाजी महाराज की विशाल
रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
कालाबड़ स्थित बालाजी मंदिर परिसर की विशाल रथ यात्रा का शुभारंभ टाटा
कॉमर्शियल से धीरजपुरी महाराज, महंत प्रेतराज सरकार मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान,
मायागिरि महाराज महंत श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून, प्रदेश के वन मंत्री एवं क्षेत्रीय
विधायक डॉ. हरक सिंह रावत ने नरियल फोड़कर बालाजी महाराज के जयघोष के साथ
किया। इस मौके पर महंत श्री धीरजपुर एवं महंत मायागिरि ने स्थानीय भक्तों के सभी
कष्टों के निवारण को लेकर श्री बाला जी महाराज से कामना की। उन्होंने कहा कि बाला जी
महाराज, हनुमान जी महाराज की स्वामी भक्ति से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात
करना चाहिए। विशाल रथ यात्रा टाटा कामर्शियल से शुरू होकर झंडाचौक, स्टेशन रोड़, कच्ची
आढ़त, पटेल मार्ग से होते हुए श्री बाला जी मंदिर में संपन्न हुई। रथ यात्रा के साथ श्रीराम
दरबार, श्री पंचमुखी हनुमान, मां दुर्गा, तिरूपति बाला जी, स्थानीय बैंड, ढोल आदि विभिन्न
झांकियों ने रथ यात्रा की शोभा बढ़ाये रखी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह
बिष्ट, धीरेंद्र चौहान, सुनील अग्रवाल, संस्थापक दिनेश एलाबादी, संरक्षक मंडल अनिल
कंसल, दीपक पौद़्दार, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अध्यक्ष विनोद सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र
बोहरा, उपाध्यक्ष अशोक भाटिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, सुरेश बंसल, सचिव पवन जैन,
सहसचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, संगठन
मंत्री तुलसी राम सिंघल, प्रचार मंत्री अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Previous articleअब सिर्फ एक सेकेंड में पाए किसी भी वाहन की पूरी जानकारी। जानिए कैसे
Next articleजिले की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here