युवक पर बाघ ने किया हमला, घायल युवक के परिजनों व वन विभाग कर्मचारियों में तीखी नोकझोंक

0
1707

रागिब खान- रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा दक्षिण बीट में जंगल में लकड़ी बीनने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल युवक को परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने काशीपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद घायल के परिजनों ने अस्पताल पहुंचे वन विभाग के रेंजर कुंदन सिंह खाती का घेराव कर तीखी नोकझोंक भी की।

जानकारी के अनुसार ग्राम आम पोखरा निवासी रहीस 25 वर्ष पुत्र हनीफ अपने भाई छोटे के साथ गांव में ही जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। इसी बीच झाड़ियों में छुपे बाघ ने रईस पर हमला बोल दिया। कुछ दूरी पर मौजूद रईस के भाई छोटे ने अपने भाई की जब चीख पुकार सुनी तो पीछे मुड़कर देखा तो भागने रईस को अपनी चपेट में ले रखा था। भाई को बचाने के लिए छोटे भी मौके पर पहुंचे। और उसने लहूलुहान हालत में बाघ के चुंगल से अपने भाई को छुड़ाया । छोटे भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। घटना के बाद बाघ के हमले में घायल रईस उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामपुरा रेंज के प्रभारी रेंजर कुंदन सिंह खाती ने घायल का हाल चाल जाना। इसी बीच घायल के परिजनों और रेंजर के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से बाघ द्वारा गांव में आतंक मचाया जा रहा है। इससे पूर्व भी बाघ ने हमला कर एक महिला को ग्रहण किया था। ग्रामीणों ने विभाग से गांव में बाघ के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की है। वही रेंजर ने बताया कि पीड़ित को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleअब अपनी कन्फर्म रेल टिकट कर सकते है दूसरे के नाम ट्रांसफर। रेलवे ने शुरू किया ये नियम
Next articleजमीन के विवाद को लेकर कोटद्वार में चली गोली। मौके पर पहुची पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here