पौड़ी। सोमवार को गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज एवं थलीसैंण ब्लॉक के कुटकंडई गांव में भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, बाद में पौड़ी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी ओर पोखड़ा रेंज के गांव कांडा मल्ला में जंगल में घास लेने गई महिला पर भी भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकेे बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बताते चले कि गांव की वन पंचायत की ओर से जंगल की देखभाल के लिए ग्रामीण सते सिंह 55 साल निवासी कुटकंडई रविवार को गांव के एक ही अन्य युवक के साथ जंगल में थे। तभी भालू आ धमका। सते सिंह के साथ में गए जसवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही भालू उनकी ओर हमले के लिए आया तो उन्होंने डंडे से उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने डंडे समेत घसीट दिया और सते सिंह के ऊपर हमला कर दिया। हमले में सते सिंह के सिर और गर्दन में गहरे जख्म आए है। काफी हल्ला मचाने के बाद ही भालू वहां से भागा। इसके बाद फोन कर ग्रामीणों को भी बुलाया गया। पूर्व प्रधान खुशाल सिंह, वन पंचायत सरपंच ज्ञान सिंह आदि ग्रामीणों की मदद से घायल को पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। वहां से डाक्टरों ने सते सिंह को पौड़ी के लिए रेफर कर दिया। रेंज अधिकारी पैठाणी रश्मि ध्यानी ने भालू के हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामले में रिपोर्ट डीएफओ को भेजी जा रही है। घायल का उपचार पौड़ी अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, रेंज अधिकारी पोखड़ा रजनीश लोहनी ने बताया है कि कांडा मल्ला निवासी नृदुला 27 साल पत्नी निशांत पर भालू ने उस वक्त हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जब वह मलाना के जंगल में घास लेनी गई थी। परिजन घायल महिला को काशीपुर उपचार के लिए ले गए है। महिला के सिर पर गहरे जख्म बताए गए है। सूचना पर मौके पर टीम को भी भेजा गया है। दोनों ही घटनाओं के बाद से ग्रामीण दहशत में है।