जल्द बदलेगा देहरादून का नाम, सदियों पहले की पहचान ही होगी अब नई पहचान

0
5026

देहरादून- राज्य की अगली कैबिनेट मीटिंग में देहरादून का नाम बदला जा सकता है। और इस नाम को बदलकर द्रोण नगर किया जा सकता है। शुत्रो की माने तो त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही देहरादून का नाम बदलने जा रही है। अगले 4 अगस्त या फिर 7 अगस्त को राज्य कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है। प्राचीन कहानियों के अनुसार देहरादून का नाम पहले भी द्रोणनगर था और ये कहा जाता था कि पाण्डव-कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य ने इस स्थान पर अपनी तपोभूमि बनाई थी। द्रोणाचार्य के नाम पर इस नगर का नामकरण हुआ था। फिर समय बदलते ये देहरादून हो गया लेकिन अब जल्द ही इसे द्रोण नगर नआम दिया जा सकता है।

Previous articleकोटद्वार: पत्नी ने ही रचा था पति की हत्या का षड्यंत्र, जानिए पूरा मामला
Next articleश्रीनगर: खोला गाँव मे स्कूल में घुसा गुलदार, टीचर और बच्चों ने खुद को किया कमरे में कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here