पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक संपन्न, धीरज लाल बने अध्यक्ष

0
53
कोटद्वार। उत्तराखंड मूल निवासी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में कार्यकारिणी का गठन करते हुए धीरज लाल को अध्यक्ष एवं भारत भूषण को सचिव बनाया गया। झंडीचौड़ में आयोजित बैठक में बलवीर रमोला को कोषाध्यक्ष, रोहणी देवी को महिला अध्यक्ष एवं बृजमोहन वर्मा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोर्चा के संयोजक पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि मोर्चा का उद्देश्य उपेक्षित वर्ग की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है। इसके लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।इस मौके पर मोर्चा के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Previous articleप्रधानमन्त्री मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को लेकर नवोदय विद्यालय खैरासैण में किया जाएगा वृहद कार्यक्रम
Next articleडीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब वाट्सएप्प पर मिलेगी छुट्टी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)