कोटद्वार। उत्तराखंड मूल निवासी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में कार्यकारिणी का गठन करते हुए धीरज लाल को अध्यक्ष एवं भारत भूषण को सचिव बनाया गया। झंडीचौड़ में आयोजित बैठक में बलवीर रमोला को कोषाध्यक्ष, रोहणी देवी को महिला अध्यक्ष एवं बृजमोहन वर्मा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोर्चा के संयोजक पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि मोर्चा का उद्देश्य उपेक्षित वर्ग की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है। इसके लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।इस मौके पर मोर्चा के सभी सदस्य मौजूद रहे।