रामरहीम(गुरमीत सिंह) को दस साल की सजा, कोर्ट में हाथ जोड़ रोने लगा आरोपी

0
1092

गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई 10 साल कैद की सजा।

पंचकुला- रेप केस के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए आज रोहतक जेल में सीबीआई की अदालत लगाई गई। जिसमे सीबीअाई ने राम रहीम को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। हालांकि राम रहीम के वकील ने कोर्ट में कहा कि बाबा समाज सेवा से जुड़े है इसलिए उन पर रहम की जाए।

सजा सुनते ही आरोपी फर्श पर लेटकर जोर जोर से रोने लगा और जज के सामने हाथ जोड़कर सजा कम करने की भीख मागने लगा।

जानकारी के अनुसार जेल में इनका नंबर कैदी नम्बर 1997 होंगा, जहा इन्हें अन्य कैदियों की तरह रहना होगा

आज के फैसले को लेकर हरियाणा में आज सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे। रोहतक, पंचकूला और कैथल में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया। रोहतक में कम से कम 9 हजार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। जेल के आस पास सेना की तैनाती की गई है।

Previous articleजल्द ही रुद्रप्रयाग में भी चलेंगे ई-रिक्शा, सफल ट्रायल के बाद अब परिवहन प्राधिकरण की स्वीकृति की देरी
Next articleआरटीओ ऑफिस में दलालो को बैठा देख भड़के डीएम दीपक रावत, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here