मानव तस्करी को लेकर स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

0
1200

कोटद्वार- एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट कोटद्वार व पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.आर जोशी द्वारा बच्चों को नशे से दूर रखने की अपील की गयी व ट्रेफिक से सम्बंधित नियमों की जानकारी भी दी गयी। उन्होंने बताया की बच्चे मानव तस्करी का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे है।
बुधवार को राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट के प्रभारी योगेंद्र सिंह गुंसाई ने बच्चो को राष्ट्रीय स्तर के आंकडे बताते हुए कहा कि बालिकायें और महिलायें बहुत आसानी से मानव तस्करी का शिकार हो जाती है, तथा ये सब ज्यादातर नजदीकी रिश्तेदार या आस पड़ोस वाले ही करते है इसलिए सावधानी बरतते हुए ऐसी आशंका होने पर इसकी जानकारी तत्काल अपने घरवालों और पुलिस को दे

हेड कांस्टेबल नरेश नौटियाल व कपिल सिंह ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव व यातायात संबंधी कानूनो की जानकारी दी। प्रधानाचार्य जगमोहन रावत ने बच्चों को पुराने उदाहरण देते हुए कहा की किस तरीके से बच्चे नशे के जाल में फंसते है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीचर संतोष नेगी ने पुलिस प्रसाशन व ए.एच.टी.यू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रसाशन को एक बार ही कहने पर वे विद्यालय आने के लिए तैयार हो गए इससे जाहिर होता है कि हमारे शहर में पुलिस नशा और ट्रैफिक को गंभीरता से ले रही है और आज छात्र छात्राओं को भी जागरूक करने यह उपस्तिथ हुए है। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं बीएड के प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Previous articleएक महिला जिसने उगा दिया एक वन
Next articleउत्तराखण्ड में बारहसिंघो पर लगेंगे रेडियो कॉलर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here