रामनगर- कोतवाली पुलिस ने शराब से भरा वाहन व दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दो अभियुक्त फरार हो गए, आज रूटीन चैकिंग अभियान के तहत पीरूमदारा पुलिस ने एक वाहन संख्या UK-04-CA -4174 को प्रपत्र चेक करने लिए रोका, उक्त वाहन का चालक पुलिस को देखा घबराने लगा, पुलिस ने चालक की गतिविधियां को भांप वाहन की जांच की, वाहन में 70 रॉयल स्टैग लिखी पेंटीं में अंग्रेजी बोतल शराब बर्स्ट करंट मार्का 840 बोतल ,40 पेटी पव्वे अंग्रेजी मार्का शराब BRUST CURRENT (कुल 1920 पव्वे) बरामद हुए है।वाहन में सवार काशीपुर के तरसैम और चिल्किया के सुरजीत को गिरफ्तार किया गया है।जबकि पीरूमदारा निवासी मुन्ना सिंह और विनोद रावत फरार बताए जा रहे है।

Previous articleराष्ट्रपति पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी का नाम न होने से कार्यकर्ता नाराज
Next articleअनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here