देहरादून के ऑटो चालक की बेटी ने पीसीएस-जे परीक्षा में टॉप कर नाम रोशन किया

0
2121

देहरादून- उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के एक ऑटो चालक की बेटी पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप कर एक नजीर पेश की है। और ये साबित किया है कि बेटियां भी किसी से कम नही होती। आपको बता दें कि पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो चलाते हैं। वह बताते हैं कि वो रोज लगभग 400-500 रुपये तक ही कमा पाते हैं। इससे परिवार का भरण पोषण बहुत मुश्किल से हो पाता है। उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। जिनमें उन्होंने कभी फर्क नहीं किया। पूनम बताती हैं कि उन्होंने दसवीं एमकेपी इंटर कॉलेज से की। जिसमें 54 फीसद अंक मिले। इसके बाद 61 प्रतिशत अंक के साथ डीएवी इंटर कॉलेज से बारहवीं की। डीएवी पीजी कॉलेज से ही यूजी, पीजी और फिर लॉ की पढ़ाई की। अब वह एसआरटी, बाहशाहीथौल से एलएलएम कर रही हैं।
पूनम ने ये भी बताया कि पीसीएस जे की टॉपर वो यूं ही नहीं बनी। यह उनका तीसरा चांस था। इससे पहले वह दो बार पहले भी साक्षात्कार तक पहुंचीं, पर असफल रहीं। लेकिन इन असफलताओं ने भी उन्हें काफी कुछ सिखाया। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं।

 

Previous articleउत्तराखण्ड में शिक्षकों को नही मिलेंगी अब छुट्टियां, ये आदेश न मानने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
Next articleपत्नी से छेड़छाड़ करने वाले को बर्दाश्त न कर पाया युवक, लगा ली फांसी। होली में छाया रहा मातम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here