कोटद्वार में एटीएम ठगी का एक और मामला, 90000 रु खाते से हुए साफ

0
100

कोटद्वार नगर के झंडाचौक स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए एक युवक को झांसा देकर ठग ने उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाल विजय सिंह के अनुसार ग्रास्टनगंज निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 10 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे वह झंडाचौक के एटीएम में पैसे निकालने गया था। उसका कार्ड एटीएम मशीन में फंसा तो उसने मशीन पर लिखे एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने जो बटन दबाने को कहा वो दबाए। इसके कुछ देर बाद बैंक खाते से 90000 रुपये निकल गए। जिसके बाद मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मेसेज आने पर ठगी होने का पता चला और युवक द्वारा पुलिस में शिकायत की गई।

Previous articleकोटद्वार में निकट GMOU की बस फिर हुई खराब, बसों की फिटनेस पर उठ रहे सवाल
Next articleकोटद्वार में जान से मारने के प्रयास में एक महिला गिरफ्तार। धारदार हथियार से किया था मारने का प्रयास