गुरुकुल कण्वाश्रम में 05 जून से 12 जून तक विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में कल आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार आर्य कोटद्वार पहुचे जहा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि युवा निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण होगा।आर्य आगामी ग्रीष्म कालीन अवकाश में युवको के चरित्र निर्माण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कण्वाश्रम के अतिरिक्त दिल्ली, फरीदाबाद पलवल, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, जीन्द, जम्मू, हजारीबाग, इन्दौर, बहरोड़ आदि 20 स्थानों पर भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डॉ० अनिल आर्य ने बताया कि इसमें 6 से 12 तक कि कक्षाओं के छात्रों को लिया जाएगा। प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10 बजे तक योगासन, प्राणायाम, ध्यान, दण्ड-बैठक, लाठी, जूडो-कराटे, बाक्सिंग, स्तूप आदि आत्मरक्षा की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही योगसाधना शिविर में बड़े आयु के लोग भी भाग ले सकेंगे।